रानी मुख़र्जी स्टारर 'मर्दानी' का सीक्वल 'मर्दानी 2' रिलीज़ हो चुकी है और वो भी बढ़िया रिव्यु के साथ. दर्शकों द्वारा भी फिल्म की तारीफ की जा रही है और पहले दिन ठीक - ठाक शुरुआत लेने के बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को कैसा प्रदर्शन किया है आइये ज़रा एक नज़र डालते हैं.
फिल्म ने पहले दिन 3.8 करोड़ की कमाई और बढ़िया वर्ड ऑफ़ माउथ के चलते मर्दानी 2 ने शनिवार को बड़ा उछाल दिखाते हुए बॉक्स ऑफिस से 6.55 करोड़ जुटाए और रविवार को ख़बरों के अनुसार 7.5 करोड़ की कमाई हुई है. यानी फिल्म की कुल वीकेंड कमाई रही है लगभग 17.5 करोड़ रुपये.
मर्दानी 2 में रानी मुख़र्जी के साथ विशाल जेठवा ने बॉलीवुड में कदम रखा है और साथ ही श्रुति बापना, राजेश शर्मा, तेजस्वी सिंह, प्रत्यक्ष राजभट्ट, प्रसन्ना केतकर, अनुराग शर्मा और भी कई कलाकार नज़र आये हैं. फिल्म का निर्देशन किया है गोपी पुथरण ने और निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा.
Monday, December 16, 2019 15:09 IST