तारा सुतारिया हमें जल्द ही मिलन लुथरिया की आगामी फिल्म 'तड़प' में नज़र आने वाली हैं जो की तेलुगु रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'आर एक्स 100' का हिंदी रीमेक है. तारा के फैन्स को ये बात चाहे पता हो लेकिन जो बात उन्हें नहीं पता नहीं पता है वो ये की डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने तारा से ऑडिशन के दौरान एक फिल्म का सीन करने को कहा था.
बात हो रही है विद्या बालन स्टारर सुपरहिट फिल्म 'डर्टी पिक्चर' की जो की मिलन लुथरिया द्वारा ही निर्देशित थी. 'तड़प' के ऑडिशन के दौरान मिलन लुथरिया ने तारा को 'डर्टी पिक्चर' से विद्या बालन का एक सीन करने के लिए कहा था जिसके बाद तारा को फिल्म के लिए चुना गया था.
हाल ही में तारा सुतारिया ने मिलाप ज़वेरी की 'मरजावां' में भी जोया के एक दम अलग किरदार में फैन्स का दिल जीता था और अब जल्द ही वे फिर एक दम अलग और नए किरदार में दिखने के लिए तैयार हैं. बता दें की इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं सुनील शेट्टी के बेटे अहाँ शेट्टी.
फिल्म में सिकंदर खेर, शरत सक्सेना, परस अरोड़ा, नौफल अजमीर, सुनील शेट्टी और अमित साध भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. तड़प के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला, मिलन लुथरिया और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये फिल्म फिल्म हमें अगले साल देखने को मिलेगी.
Thursday, December 19, 2019 11:42 IST