आलिया भट्ट फिलहाल अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वे 'सड़क 2' और एसएस राजामौली की 'आरआरअआर' में भी दिखेंगी जिसके बाद वे शुरु करेंगी संजय लीला भंसाली की 'फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग. आलिया के फैन्स उनके और भंसाली के साथ आने को लेकर काफी उत्सुक हैं और अब आपकी उत्सुकता बढाने के लिए एक और खबर आ रही है.
जी हाँ, खबर है की आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में एक और बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री हमें एक अहम किरदार में नज़र आ सकती है. बात हो रही है भंसाली के साथ 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम आकर चुकी दीपिका पदुकोण की.
हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है की दीपिका पदुकोण 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में अलिया भट्ट के साथ एक अहम् किरदार निभाती हुई दिख सकती हैं. अगर ये खबर सच साबित होती है तो दीपिका और आलिया दोनों के ही फैन्स के लिए इन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना काफी एक्साइटिंग होगा.
बता दें की गंगुबाई काठियावाड़ी एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होगी जो की मुंबई की मशहूर गैंगस्टर और वैश्यवृती में एक बड़ा नाम 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के जीवन से प्रेरित होगी और फिल्म में अलिया भट्ट हमें गंगुबाई काठियावाड़ी के किरदार में नज़र आएंगी.
Saturday, December 21, 2019 13:22 IST