सलमान खान की दबंग 3 को बॉक्स ऑफिस पर वो रिस्पांस नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी. चाहे इसका कारण फिल्म के मिले - जुले रिव्यु को मान लीजिये या फिर देश भर में सीएए बिल को लेकर चल रहे प्रदर्शन को जिसके कारण बहुत सी जनता फिल्म देखने पहुंची ही नहीं.
लेकिन इसके बाद भी भाईजान की फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की जो की बढ़िया है. फिल्म ने शनिवार और रविवार को 24.75 और 31.90 करोड़ कमाए और पहले वीकेंड का आंकड़ा रहा लगभग 81 करोड़. सोमवार और मंगल वार को दबंग 3 के आंकड़ों में गिरावट आई और 10.70 और 12 करोड़ की कमाई हुई.
लेकिन क्रिसमस के दिन फिल्म को फिर एक बार अपना अच्छा दिन दिखा और दबंग 3 ने कल लगभग 16 करोड़ के आस पा की कमाई की है और आंकड़ा पहुँच गया 119.26 करोड़ और इसी के साथ प्रभु देवा की ये फिल्म सलमान खान की लगातार 15वीं 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गयी है.
हालांकि दबंग के फ्लॉप होने के चांसेस काफी ज्यादा हैं क्यूंकि इसका बजट 130 करोड़ के आस पास है और फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पायी है और कल अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ के रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म के लिए कोई भी गुड न्यूज़ आना लगभग नामुमकिन होगा.
Thursday, December 26, 2019 12:16 IST