इस मौके पर सलमान का एक विडियो भी सामने आया जिसमे वे कल रात अपने जन्मदिन की पार्टी में पिता सलीम खान, मां सलमा खान, बहन अर्पिता खान और भी कई करीबी लोगों के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए नज़र आ रहे हैं. देखिये -
Inside visuals of #SalmanKhan's birthday bash; Watch the superstar cut his cake with Salim Khan, Salma Khan and nephew Ahil.#TV9News #HappyBirthdaySalmanKhan #SalmanKhanBirthday #HappyBirthdaySalman @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/UIpJiXXFoi
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) December 27, 2019
बता दें की सलमान खान ने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था और 1989 में रिलीज़ हुई उनकी और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से वे स्टार बन गए थे. जिसके बाद उन्होंने 'साजन', 'अंदाज़ अपना अपना', 'करण - अर्जुन', 'जुडवा', 'प्यार किया तो डरना क्या' औ र्भी कई हिट फ़िल्में दी.
साल 2000 - 2010 के बीच सलमान का करियर डांवाडोल रहा कुछ हित और कुछ फ्लॉप फिल्मों के साथ और 2010 के बाद सलमान खान मेगास्टार बन गए और उनकी चुई हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोना उगलने लगी. 'दबंग', 'किक', 'बॉडीगार्ड', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रेकोर्ड़तोड़ कमाई की और उनकी हालिया रिलीज़ 'दबंग 3' भी 100 करोड़ के पार पहुँच चुकी है.
सलमान की अगली फिल्म है प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही एक्शन फिल्म 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड भाई' जिसमे वे फिर एक बार दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. साथ ही फिल्म में रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, भरत, गौतम गुलाटी, ज़रीना वहाब भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. राधे 22 मई 2020 को रिलीज़ होगी.