सैफ अली खान इस साल हमें 'लाल कप्तान' में नज़र आये थे, फिल्म की तारीफ तो हुई लेकिन बॉक्स पर कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई और अब एक बार फिर सैफ हिट का स्वाद चखने के लिए हमें 'लव आज कल' और 'कॉकटेल' वाले अंदाज़ में नज़र आएँगे अपनी आगामी फिल्म 'जवानी - जानेमन' में जिसका टीज़र जारी हो गया है.
टीज़र में सैफ का जवान और अतरंगी अवतार देखने को मिल रहा है जो की ज़िन्दगी को पूरी तरह जीने में व्यस्त है. टीज़र मज़ेदार है और इसमें आपको 90 के दशक के एवरग्रीन गाने 'ओले - ओले' की भी झलक देखने को मिलती है और लगता है सैफ का ये अवतार फैन्स को ज़रूर पसंद आने वाला है. देखिये टीज़र -
जवानी जानेमन का निर्देशन किया है नितिन कक्कड़ ने और निर्माता हैं जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जय शेवाकरमानी. फिल्म में सैफ अली खान, तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, कुबरा सैत. चंकी पाण्डेय और रामीत संधू भी नज़र आएँगे. जवानी जानेमन 31 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी.
Saturday, December 28, 2019 13:08 IST