Bollywood News


जानिये गालियाँ क्यूँ सीख रही हैं आलिया भट्ट?

जानिये गालियाँ क्यूँ सीख रही हैं आलिया भट्ट?
आपने अक्सर सुना होगा की कोई व्यक्ति कोई नयी भाषा सीख रहा है, या फिर कोई नयी कला सीख रहा है या कोई और नया काम लेकिन कभी - कभी लोगों को गालियाँ भी सीखनी पड़ती हैं, जी हाँ! हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की जो की अपनी आगामी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के लिए गालियाँ सीख रही है और और वो भी एक नहीं बल्कि दो - दो भाषाओँ में.

हाल ही में ये खबर सामने आ रही है की संजय लीला भंसाली के इस फिल्म में कई अवैध कारोबारों में शामिल गैंगस्टर 'गंगुबाई' के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए आलिया भट्ट को हिंदी और मराठी में गालियाँ सीखनी पड़ रही हैं और इतना ही नहीं आलिया को अपनी चाल - ढाल पर भी काफी काम करना पड़ रहा है ताकि वे एक गैंगस्टर की तरह नज़र आ सकें और अपने किरदार में पूरी तरह ढल सकें.

मज़े की बात तो ये है की कई बार जो डायलॉग आलिया भट्ट सेट पर बोल रही होती हैं उसमे कई उलटे - सीधे शब्द होते हैं जिनका मतलब आलिया को पता ही नहीं होता है और वे गुस्से में फिल्म की टीम से उसका मतलब पूछती हैं और उस शब्द का मतलब आलिया को समझाने पर पूरी टीम ठहाके लगाने लगती है.

बता दें की संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगुबाई कठियावाड़ी' में अलिया भट्ट के साथ विजय राज़ भी अहम् भूमिका में नज़र आएँगे और खबर ये भी है अजय देवगन इस फिल्म में एक अहम् किरदार में दिख सकते हैं. फिल्म के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा और ये रिलीज़ होगी इस साल 11 सितम्बर को.

End of content

No more pages to load