'गो गोवा गॉन 2' का ऐलान, जानिये कब होगी रिलीज़!

Wednesday, January 15, 2020 16:38 IST
By Santa Banta News Network
सैफ अली खान की 2013 में रिलीज़ हुई कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म 'गो गोवा गॉन' भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने कुछ अलग और नया करने की कोशिश की थी और इस ज़ोम्बी कॉमेडी को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया था. तब से ही बीच-बीच में इसके सीक्वल 'गो गोवा गॉन 2' के बारे में चर्चा होती रही है और आखिरकार सैफ के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी आ गयी है और फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी गयी है.

जी हाँ, गो गोवा गॉन के सीक्वल की डिमांड काफी समय से उठ रही थी और आखिरकार फिल्म के निर्माताओं ने फैन्स की ये पुकार सुनते हुए गो गोवा गॉन 2 की घोषणा करते हुए फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है. इस फिल्म के निर्माता होंगे इरोस इंटरनेशनल और मैडॉक फिल्म्स जो की मार्च 2021 में रिलीज़ होगी यानी एक साल बाद. देखिये पोस्टर -



बता दें की गो गोवा गॉन में सैफ अली खान के साथ कुनाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता भी अहम किरदारों में दिखे थे. फिल्म का निर्देशन किया था राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा और ये 10 मई 2013 को रिलीज़ हुई थी. 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 39 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

सैफ फिलहाल हमें नितिन कक्कड़ की आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' में तब्बू के साथ कई साल बाद स्क्रीन साझा करते दिखेंगे और इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला. जवानी जानेमन के निर्माता हैं जैकी भग्नानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जे शेवाकरमानी और ये 31 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025