सिद्धार्थ मल्होत्रा ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर शेरशाह का पोस्टर्स साझा किये हैं और उन्होंने लिखा है की उन्हें बहादुरी, साहस और बलिदान की ये गाथा परदे पर पेश करने में बेहद गर्व है और ये फिल्म उनकी तरफ से परम वीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्दांजलि है. देखिये पोस्टर्स -
'शेरशाह', भारत - पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के दौरान पॉइंट 4875 कैप्चर करते हुए शहीद हुए थे. इस फिल्म के ज़रिये उनकी बहादुरी के साथ - साथ उनकी जीवन से जुड़े कुछ अनकहे पहलु भी दर्शकों तक पहुंचाए जाएंगे. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किआरा आडवाणी, जावेद जाफ़री, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.
सिद्धार्थ की आखिरी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं और ऐसे में अब उनकी सारी उम्मीदें 'शेरशाह' पर टिकी हैं. विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, हिरू जोहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गाँधी. शेरशाह हमें 3 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.