बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन हमें मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म 'पति पत्नी और वो' में आनन्या पांडे और भूमि पेड्नेकर के साथ चिंटू त्यागी के किरदार में हंसाने के बाद जल्द ही सारा अली खान के साथ इम्तिआज़ अली की आगामी रोमांटिक फिल्म 'लव आज कल (2020) में नज़र आएँगे. इसी बीच अब कार्तिक के चाहनेवालों के लिए अब एक और दमदार खबर आ रही है जिसे सुन कर आपकी उत्सुकता ज़रूर बढ़ने वाली है.
हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से ये बात सामने आई है की अजय देवगन की हालिया रिलीज़ 'तानाजी' जो की 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है उसके निर्देशक ओम राउत अपनी अगली एक्शन फिल्म में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं. जी हाँ, ये फिल्म एक ताबड़तोड़ एक्शन राइड होगी जिसमे कार्तिक के साथ कौन सी अभिनेत्री दिखेगी फिलहाल इस पर बात चल रही है.
अब अगर ऐसा होता है तो ये कार्तिक के दमदार फिल्म लाइन अप में एक और रोमांचक फिल्म होगी. कार्तिक की झोली में अभी कोलिन डीकून्हा की दोस्ताना 2 है जिसमे वे जान्हवी कपूर और लक्ष्य लालवानी के साथ दिखेंगे और साथ ही वे अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 में किआरा अडवाणी के साथ 31 जुलाई को नज़र आएँगे.
फिलहाल कार्तिक लव आज कल (2020) के प्रमोशन में व्यस्त हैं जिसमे वे सारा अली खान, रणदीप हूडा और अरुशी धर्मं के संग दिखाई देंगे. ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई इम्तिआज़ अली की लव आज कल का सीक्वल है. इसके निर्माता हैं दिनेश विजन और इम्तिआज़ अली और ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
Wednesday, February 05, 2020 13:17 IST