इसी बीच शाहरुख़ से जुडी लेटेस्ट खबर ये आ रही है की बादशाह खान ने हाल ही में साउथ कोरियाई फिल्म 'ए हार्ड डे' के अधिकार खरीद लिए हैं. खबर के अनुसार शाहरुख़ ने फिल्म देखी जो की उन्हें बेहद पसंद आई और उन्होंने हिंदी में इसके रीमेक राइट्स खरीदने का फैसला किया. सुनने में ये भी आ रहा है की शाहरुख़ खान इसके हिंदी रीमेक का निर्देशन करने के लिए सुजॉय घोष से बात भी कर रहे हैं.
अब कहानी में ट्विस्ट ये है की शाहरुख़ इस फिल्म का निर्माण तो करेंगे लेकिन इसमें अभिनय करेंगे या नहीं ये फिलहाल साफ़ नहीं हुआ है. बता दें की ए हार्ड डे एक डिटेक्टिव की कहानी है जिसकी गाड़ी से टकरा कर एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. इसके बाद वह यह व्यक्ति डेड बॉडी को अपनी मां के ताबूत में छुपाने की कोशिश करता है वो भी अपनी मां के अंतिम संस्कार के दिन.
शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म 'ज़ीरो' में वे यश चोपड़ा की 2012 रिलीज़ 'जब तक है जान' के बाद दूसरी बार कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई दिए थे. 200 करोड़ के बजट पर बनी ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े से भी पहले ही सिमट गयी थी जिसके बाद से शाहरुख़ खान ने कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है.