वीकेंड पर फिसली लव आज कल, इस आंकड़े के है करीब

Monday, February 17, 2020 15:34 IST
By Santa Banta News Network
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर लव आज कल (2020) देखने के लिए दोनों के फैन्स बेताब थे मगर फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शक दोनों को ही निराश किया. इम्तिआज़ अली की इस फिल्म को न रिव्यु अच्छे मिले और न ही वर्ड ऑफ़ माउथ मगर फिर भी फिल्म ने पहले दिन एक अछी ओपनिंग ली. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस पकड़ को ये वीकेंड पे जारी नहीं रख पायी जिस कारण कमाई में खासी गिरावट देखने को मिली.

लव आज कल ने शुक्रवार को 12.40 करोड़ कमा कर बढ़िया शुरुआत की लेकिन नेगेटिव रिव्यु की वजह से शनिवार को बढ़ोतरी आना तो दूर, फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और मात्र 8.01 करोड़ और रविवार को 08:10 करोड़ की ही कमाई हुई. अब तक फिल्म ने कुल 27.86 करोड़ का बिज़नस किया. आज की कलेक्शन के बाद ये फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी ऐसी उम्मीद है मगर कुल मिलाकार इम्तिआज़ अली की ये फिल्म नाकाम होती दिख रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर कमाई के आंकड़े साझा किये -



बता दें की लव आज कल (2020) इसी नाम की 2009 की फिल्म का सीक्वल है जिसमे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ रणदीप हूडा और अरुशी शर्मा भी अहम् किरदारों में दिखे हैं. फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजन और इम्तिआज़ अली और ये पिछले शुक्रवार 14 फरवरी को रिलीज़ हुई है.

इम्तिआज़ अली की आखिरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. फिल्म में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे और 100 करोड़ से ज्यादा के बजट पर बनी ये फिल्म 80 करोड़ के आस - पास ही सिमट के रह गयी थी.
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT