अब कहानी में एक ट्विस्ट आया है और वो ये की शाहरुख़ इन तीनो ही निर्देशकों के साथ काम कर सकते हैं और वे सबसे पहले काम करेंगे राजकुमार हिरानी के साथ. जी हाँ, शाहरुख़ खान फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और राजकुमार हिरानी का रिकॉर्ड 100 फ़ीसदी सुपरहिट फिल्मों का रहा है और इसीलिए वे आखिर हिरानी की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं जिसका टाइटल है 'जहाज़ी'. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जहाज़ी 220 साल पुराने भारत की कहानी होगी जब गरीब और बेरोज़गार भारतीयों को काम और रोज़गार दिलाने के बहाने दूसरे देशों में भेज दिया जाता था. शाहरुख़ फिलहाल राजकुमार हिरानी को ये फिल्म डायरेक्ट करने के लिए साइन करना चाहते हैं ताकि फिल्म के सफल होने की ज्यादा से ज्यादा गुंजाइश रहे. इसके अलावा शाहरुख़ के पास अली अब्बास ज़फर, एटली, राज एंड डीके के अलावा 20 के करीब और स्क्रिप्ट्स हैं जिनके साथ वे जहाज़ी के बाद काम करेंगे.
बता दें की शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई आनंद एल राय की ज़ीरो थी जिसमे वे लम्बे समय के बाद अनुष्का शर्मा और कैटरिना कैफ के साथ फिर नज़र आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी और जब हैरी मेट सेजल के बाद शाहरुख़ की दूसरी नाकाम फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद से शाहरुख़ ने कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है जिसका उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.