राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री के बाद से बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड सा शुरू हो गया है. जल्द ही हमें किआरा अडवाणी और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' और राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की 'रूही अफज़ाना' जैसी हॉरर-कॉमेडी फ़िल्में देखने को मिलने वाली हैं और अब इस जौनर की आगामी फिल्मों की लिस्ट में एक नाम और शामिल होने वाला है.
जी, अलिया भट्ट जिनकी झोली फिलहाल अयान मुख़र्जी की ब्रह्मास्त्र, राजामौली की आरआरआर और संजय लीला भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी बड़े बजट की फिल्मों से भरी हुई है वे हाल की खबरों के अनुसार हमें एक हॉरर - कॉमेडी में दिख सकती हैं. ये फिल्म स्त्री के निर्माता दिनेश विजन का अगला प्रोजेक्ट हो सकता है जिसका निर्देशन करेंगे इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले योगेश चंधोक.
अफवाहों की मानी जाए तो फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होने की तैयारी भी हो चुकी है. अगर ऐसा होता है तो ये आलिया की पहली हॉरर - कॉमेडी होगी जिसमे उन्हें देखना उनके फैन्स के लिए काफी दिलचस्प रहेगा. फिलहाल अलिया की आगामी फिल्म है उनके पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही सड़क 2 जो की 1991 में आई सड़क का सीक्वल है.
सड़क 2 से महेश भट्ट 20 साल के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में हमें लम्बे समय बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी फिर एक साथ दिखेगी और साथ ही आदित्य रॉय कपूर और अलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार नज़र आएगी. सड़क 2 के निर्माता हैं मुखेश भट्ट और ये 10 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

Wednesday, March 04, 2020 13:24 IST