कुछ दिन पहले तारक मेहता के एक एपिसोड में चम्पक चाचा उर्फ़ जेठालाल के बापूजी को हिंदी को मुंबई की आम भाषा बताते हुए देखा गया जो की कई लोगों को पसंद नहीं आई. मुंबई में मराठी सबसे ज्यादा बोली जाती है उसके बाद हिंदी और शो का ये डायलॉग कई लोगों को खासकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को बिलकुल पसंद नहीं आया.
इस बात पर एम्एनएस ने शो के निर्माताओं को माफ़ी मांगने की धमकी डे डाली जिसके बाद माफ़ी मांगी भी गयी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके शो के उड़ डायलॉग के लिए खेद जताया है. देखिये ट्वीट -
The only thing we believe in spreading is love and happiness! We apologize if we have hurted any sentiments through our show. We believe in unity in diversity & respect for each and every religion and its mother tongue. Keep smiling & keep watching #TMKOC! @AsitKumarrModi @sabtv pic.twitter.com/WoIYgyNo3n
— TMKOC (@TMKOC_NTF) March 3, 2020
बता दें की इस एपिसोड के बाद एम्एनएस के कार्यकर्ता शो पर बापूजी का किरदार निभाने वाली कलाकार अमित भट्ट के घर भी पहुंचे थे और अमित ने भी इस बात पर माफ़ी मांगी और लिखा 'की उनका डायलॉग शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा था और ऐसी गलती भविष्य में की जाएगी.