वरुण धवन कुछ साल पहले तक बॉलीवुड के अकेले युवा हीरो थे जिन्होंने लगातार हिट फ़िल्में दि थी. लेकिन, फिलहाल उनके सितारे गर्दिश में हैं क्यूंकि उनकी आखिरी दोनों बड़े बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह दम तोड़ा है. इसकी शुरुआत हुई थी 2018 में आई करन जोहर की 'कलंक' से जिसे वरुण के बेहतरीन करियर पर कलंक लगा दिया. उनकी आखिरी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी और इसीलिए अब वरुण एक नयी राह पर चलने वाले हैं.
खबर आ रही है की वरुण धवन अब साजिद नडीआडवाला के साथ काम करने जा रहे हैं और ये पहला मौका होगा जब वे हमें एक शुद्ध एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे. जी, वरुण धवन अब एक्शन जौनर में तकदीर आजमाने के लिए तैयार हैं और बागी जैसी हिट एक्शन फ्रैंचाइज़ी देने वाले नडीआडवाला से बेहतर इसके लिए और कौन हो सकता है.
फिल्म के बारे में अब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सुनने में आ रहा है की इसे अक्षय कुमार की 'केसरी' का निर्देशन करने वाले अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे जो की सोने पे सुहागा है और इसकी शूटिंग इस साल के अंत से शुरू हो सकती है. वरुण के फैन्स के लिए उन्हें एक एक्शन-थ्रिलर में देखना काफी दिलचस्प रहेगा जिसके लिए वे लम्बे समय से इंतज़ार करते आये हैं.
फिलहाल वरुण अपने पिता की फिल्म कुली नंबर 1 में सारा अली खान के साथ दिखेंगे जो की 1995 की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है जिसमे गोविंदा और करिश्मा कपूर दिखे थे. कुली नंबर 2020 में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और साहिल वैद भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, और दीपशिखा देशमुख और ये 1 मई को रिलीज़ होगी.
Wednesday, March 11, 2020 13:23 IST