इरफ़ान खान की 2017 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम के रिलीज़ होने का दर्शक बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर और गानों को जो रेस्पौंस मिला था उसे देखते हुए यही लग रहा था की फिल्म सुपरहिट रहेगी लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते फिल्म शायद अपनी लागत भी केसूल न कर पाए.
जी हाँ, कोरोना सिरुस के कारण दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और केरल समेत कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर बन कर दिए गए थे जिसके कारण पहले दिन होमी अदजानिया की इस फिल्म को पहले दिन काफी नुक्सान हुआ है. अंग्रेजी मीडियम पहले दिन मात्र 4.03 करोड़ का आंकड़ा ही जुटा पायी है और आज कर्नाटक, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के भी कई शहरों में सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण आज के बाद फिल्म इससे भी बदतर हाल देखने को मिल सकता है.
बता दें की अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, राधिका मदान, डिंपल कपाड़िया समेत कई कलाकार नज़र आये हैं. फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे जिन्हें बड़ा नुक्सान होना तय है. कोरोना वायरस के कारण और भी कई फ़िल्में आगे बढ़ा दि गयी हैं जिनमें अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' भी शामिल है और साथ ही कबीर खान की '83' को भी आगे बढाने पर विचार चल रहा है.

Saturday, March 14, 2020 15:58 IST