फ़िल्म पानीपत 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी, फिल्म प्रदर्शित होने से पहले और प्रदर्शित होने के बाद भी बड़ा चर्चा का विषय बनी रही। फिल्म प्रदर्शित होने से पहले ही कुछ अनचाहे कारणों से फिल्म का विरोध किया जब की फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था की विरोध किया जाए। फिल्म प्रदर्शित होने के बाद सभी स्तरों पर वाहवाही बटौरी ,समीक्षकों से लेकर दर्शको ने फिल्म को पसंद किया।
हाल ही में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर जिन्होंने लगान और स्वदेस जैसे उन्दा फिल्में बनायीं है, उन्होंने अपने दर्शकों को शुक्रिया कहा की उनकी फिल्म पानीपत को नेटफ्लिक्स पर इतना प्यार दिया है की फिल्म एक महीने से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं।
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट कर कहा, "हम फिल्म पानीपत को मिले रिस्पांस से काफी खुश है, फिल्म पानीपत नेटफ्लिक्स पर ख़ास प्रीमियर की गयी थी और एक महीने से फिल्म वह ट्रेंड कर रही हैं।
फ़िल्म पानीपत , सन 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है । फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर ,संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारे नजर आये थे। फिल्म को 6 दिसंबर 2019 को सिनेमा घरो में प्रदर्शित हुई थी। फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया है तथा सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलटकर फ़िल्म के निर्माता हैं।