करण जोहर के सितारे आज कल ख़ास बुलंद नहीं हैं. उनके प्रोडक्शन धर्मा की आखिरी 5 में से 4 फिल्मों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जिनमें 'कलंक', 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर', 'ड्राइव', और 'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप शुमार है'. इन फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण करण जोहर को काफी नुक्सान हुआ है और उनकी साड़ी उम्मीदें उनकी आगामी फिल्म सूर्यवंशी से हती जो की कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है.
लेकिन, बात ये नहीं है, बात ये है की करण जोहर फिर भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. खबर है की करण फिलहाल विजय देवेराकोंडा की तेलुगु रोमांटिक-ड्रामा फिल्म डिअर कॉमरेड का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में हैं जबकि ये फिल्म तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर भी ख़ास कमाई नहीं कर पायी थी. बता दें की भरत कम्मा की डिअर कॉमरेड में विजय देवेरकोंडा के साथ रश्मिका मंधाना और श्रुति रामचंद्रन मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे.
कहबर के मुताबिक़ करण इसके हिंदी रीमेक में भी विजय को ही कास्ट करना चाहते थे लेकिन विजय ने इस प्रोजेक्ट में शामिल होने से मन कर दिया. अब देखना यह है की आखिर ये फिल्म आगे बढती है या नहीं और अगर बढती है तो इसमें मुख्य किरदारों में कौन नज़र आएगा. गौरतलब है की कारन के प्रोडक्शन में फिलहाल कई बड़े बजट की आगामी फ़िल्में शामिल हैं जिनमें सूर्यवंशी, गुंजन सक्सेना, शेरशाह, ब्रह्मास्त्र और दोस्ताना 2 शामिल हैं.
Thursday, March 19, 2020 13:19 IST