सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कोरोना को लेकर अपनी बात बेहद अलग और दिलचस्प तरीके से रखी है कि लोगों को उनकी बात भी समझ आ जाएं। कार्तिक अपने पॉपुलर मोनोलॉग के अंदाज़ में कोरोना को स्टॉप करो ना की अपील कर रहे हैं। उन्होंने अंदाज बहुत निराला चुना है। इतना निराला कि आपको सुन कर मजा आजाएगा . उन्होंने अपनी बात इस तरह रखी है कि जब वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है तो लोग क्यों बेवजह ऑफिस जाने की रट लगा रहे हैं, जबकि आमतौर पर सबके पास यह कम्पलेन होती है कि इन्हें छुट्टी नहीं मिलती। कार्तिक ने साफ कहा है कि गरमियों की छुट्टियां नहीं हैं, जो लोग वॉक पर जा रहे है या बर्थ डे मना रहे हैं। कार्तिक ने एक सुर में यह भी कहा है कि वर्तमान दौर लांग ड्राइव पर जाने का नहीं है। घर पर बैठने का है। घर पर रह कर ही घर से काम और घर के काम करने का है। कार्तिक ने अपने दो मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में बेहद जरूरी बातें की है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कारगर है । देखिये विडियो -
कार्तिक इस वीडियो के माध्यम से अपने आसपास के लोगों को और अपने फैन्स को कोरोना वायरस के प्रति सजग कर रहे हैं। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। कम समय में कई लोगों ने इसे देखा है और अब वह अपने दोस्तों के बीच इसे वायरल करने में जुट गए हैं।