सनी देओल सबको दूसरा मौका देने में विशवास रखते हैं. पिछले साल उन्होंने अपने बेटे करण देओल को एक रोमांटिक - ड्रामा फिल्म 'पल - पल दिल के पास' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. फिल्म में करण के साथ सहर बम्बा ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म का म्यूज़िक हिट रहा था जिसे काफी पसंद किया गया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी लेकिन करण देओल के लिए घबराने की बात नहीं है क्यूंकि उन्हें उनके पिता दोबारा लॉन्च करने वाले हैं.
जी, सनी देओल हालिया ख़बरों के मुताबिक़ कारण देओल को फिर से लॉन्च करने की तयारी कर रहे हैं जिसे वे खुद ही प्रोड्यूस करेंगे. खबर है की इस फिल्म का निर्देशन सनी किसी मंझे हुए डायरेक्टर से करवाना चांहते हैं और साथ ही इसमें कोई बड़ा कलाकार भी करण के साथ नज़र आ सकता है. अब देखना यह की ये फिल्म आखिर किस जौनर की होगी रोमांटिक या फिर कोई एक्शन-थ्रिलर.
बता दें की पल पल दिल के पास एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी जिसका निर्देशन सनी देओल ने ही किया था और इसके निर्माता थे सनी साउंड्स और ज़ी स्टूडियोज़. 60 करोड़ के भारी बजट पर बनी पल पल दिल के पास मात्र 8 करोड़ का ही कारोबार कर पायी थी और बुरी तरह पिट गयी थी.
Friday, March 20, 2020 13:16 IST