अलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड है. अलिया 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'डिअर ज़िन्दगी' 'राज़ी' और ऐसी कई फिल्मों से आलिया खुद को साबित कर चुकी हैं और जल्द ही वे राजामौली की आरआरआर से साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली थी. लेकिन अब कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है और आलिया का साउथ डेब्यू थोडा मुश्किल दिख रहा है.
हालांकि है ये अफवाह ही मगर बॉलीवुड से आ रही इन अफवाहों की मानें तो आलिया भट्ट ने आरआरआर से अपने हाथ खींच लिए हैं. जी हाँ, इस अफवाह के मुताबिक़ आलिया आरआरआर के लिए हैदराबाद, गुजरात और पुणे में शूट करने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते आरआरआर की शूटिंग फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गयी है और इस वजह से अलिया ने भी फिल्म से हाथ खींच लिए हैं.
सूत्रों की मानें तो आलिया के पास अब आरआरआर के लिए डेट्स नहीं बची हैं और इसलिए अब वे आरआरआर का हिस्सा नहीं होंगी. आलिया की झोली में फिलहाल महेश भट्ट की 'सड़क 2', यान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र', और संजय लीला भंसाली की गंगुबाई कठियावाड़ी शामिल हैं जिनके लिए आलिया लगातार शूट कर रही हैं. इस बीच अलिया के लिए आरआरआर के लिए डेट्स डे पाना काफी मुश्किल है और इसलिए उन्होंने राजामौली की फिल्म को अलविदा कह दिया है.
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं ये अब तक सामने नहीं आया है. बता दें की आरआरआर एक पीरियड-ड्रामा फिल्म है जिसमे जूनियर एनटीआर, राम चरण और अलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले थे और साथ ही अजय देवगन भी एक अहम् किरदार के केमियो में. इस फिल्म का बजट 400-500 करोड़ का है और ये हमें 8 जनवरी 2021 को देखने को मिलेगी.
Friday, March 20, 2020 13:16 IST