प्रभास, वरुण धवन, राम चरण, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने पीएम रहत कोष में रहत कार्य के लिए करोड़ों रुपये का योगदान दिया है और अब अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और कार्तिक आर्यन ने भी देश के प्रति अपना फ़र्ज़ अदा करते हुए पीएम फण्ड के लिए 4 करोड़ और 1 करोड़ रुपये का दान किया है. कार्तिक ने लिखा ये बात साझा करते हुए लिखा की उन्होंने जो भी कमाया है इस देश से ही कमाया है और इसलिए वे अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं और लोगों को भी उन्होंने योगदान देने के लिए कहा. देखिये -
वहीँ अनुष्का शर्मा ने भी पीएम और महाराष्ट्र सीएम फण्ड में अपना योगदान दिया और लिखा की उन्हें उम्मीद है की लोगों का दर्द कुछ कम हो. हालांकि अनुष्का ने डोनेशन की रकम साझा नही की मगर खबर है अनुषा - विराट ने 4 करोड़ का दान किया है. देखिये पोस्ट -
पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को भारत में फैलने से रोकने के लिए फिलहाल देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है जो की 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. भारत में अब तक इस वायरस के कुल 11 00 के करीब मामले सामने आ चुके हैं वहीँ 29 लोग अब तक इससे अपना जान गँवा चुके हैं.