अमिताभ ने हाल ही में एक विडियो साझा किया जिसमे वे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं की एक किताब पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं और बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ में वो कविता का गान करते हुए सुनाई देते हैं. ये विडियो बेहद ही सुन्दर है और फैन्स भी इसे खुद लिखे और शेयर कर रहे हैं. लविता का शीर्षक है 'है अंधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है'. अमिताभ ने इसे साझा करते हुए लिखा "बाबूजी और उनकी आशा भारी कविता को याद करता हूँ बाबूजी कवि सम्मेलनों में ऐसे ही गा के सुनाया करते थे ।". देखिये विडियो -
T 3495 - I reminisce my Father and his poem, which expresses hope and strength. The singing is exactly how Babu ji recited it at Kavi Sammelans, which I attended with him.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2020
बाबूजी और उनकी आशा भारी कविता को याद करता हूँ । बाबूजी कवि सम्मेलनों में ऐसे ही गा के सुनाया करते थे । pic.twitter.com/CKKtroXA4H
फ़िल्मी परदे पर अमिताभ हमें इस साल चार - चार फिल्मों में नज़र आएँगे जिनमें शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो', नागराज मंजुले की 'झुण्ड',अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और रूमी जाफरी की 'चेहरे शामिल हैं हालांकि इन सभी फिल्मों की रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ सकती है. बता दें की अब तक भारत में करना वायरस के कुल 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कुल 149 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.