'द प्रिज्‍़नर' - अपने भीतर छिपे शैतान से रूबरू कराने वाली कहानी

Friday, April 10, 2020 09:17 IST
By Santa Banta News Network
किसी भी साधारण इंसान को सबसे बड़ा खौफ किस बात का होता है? किसी का जवाब हो सकता है नौकरी खोने का डर तो कोई कहेगा गंभीर बीमारी की आशंका। लेकिन सम्भवत: हम में से कई लोगों का जवाब होगा जेल की सलाखें। जेल एक ऐसी जगह है जिसे बहुत कम लोगों ने देखा होता है लेकिन इसका डर यकीनन सभी को होता है और जाने-अनजाने जेल में बंद हो जाने का खौफ किसी को भी झिंझोड़ सकता है। डर, रहस्‍य और जासूसी कहानियों को लिखने-सुनाने के फन में माहिर कहानीकार सुधांशु राय की ताज़ातरीन कहानी हमें जेलों की इसी खौफनाक दुनिया के सफर पर ले जाती है और साथ ही हमें अपने अंदर बैठे शैतान से भी मिलवाती है। कहानी का शीर्षक 'द प्रिज्‍़नर' इस लिहाज़ से बिल्‍कुल सटीक है।

सुधांशु राय की इस कहानी का मुख्‍य पात्र बिज़नेस टाइकून विक्रमजीत राय सिंह है जिसकी शुरुआत बेहद साधारण पृष्‍ठभूमि से हुई लेकिन धीरे-धीरे जब कामयाबी उसके कदम चूमने लगी तो वक्‍़त के साथ वह घमंडी और क्रूर बन गया। कहानी की शुरुआत होती है विक्रमजीत को एक सत्र न्‍यायाधीश द्वारा जेल की सजा सुनाए जाने के साथ। उस पर आरोप है कि उसने 800 करोड़ रु की भारी रकम का गबन किया है। उसे उत्‍तर प्रदेश में प्रयागराज (इलाहाबाद) के नज़दीक एक पुरानी जेल में सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है।

लेकिन उसे यकीन है कि उसे जल्‍द ही जमानत मिल जाएगी और वह जेल से छूट जाएगा। इसी घमंड के चलते वह जेल में भी पुलिसकर्मियों और जेल अधिकारियों पर रौब जमाता रहता है। लेकिन फिर उसका सामना एक ऐसे कैदी से होता है जिस पर इल्‍ज़ाम है मानवभक्षी होने का और इस रहस्‍यमयी कैदी से मिलने के बाद से ही हमारी कहानी का किरदार एक डरपोक कैदी में बदल जाता है। कहानीकार सुधांशु राय जब जेल और उसमें बंद कैदियों का खाका अपने खास अंदाज़ में खींचते हैं तो जेल की ऊंची दीवारों और सलाखों के उस पार का खौफ श्रोताओं के रौंगटे खड़े कर देता है।

आखिर जेल में बंद यह रहस्‍यमी कैदी कौन है? क्‍यों उस कैदी को जेल में देखकर विक्रमजीत की घिग्‍धी बंध गई थी? आखिर उसने ऐसे कौन-से सवाल विक्रमजीत से किए जिन्‍हें सुनने के बाद उसका सामाना अपने ही भीतर छिपे शैतान से हुआ ? और कागज़ के उस पुर्जे पर क्‍या लिखा था जो कैदी ने कहानी के प्रमुख नायक को थमाया था? इन तमाम सवालों के जवाब 'द प्रिज्‍़नर' कहानी को सुनकर मिल सकते हैं। कहानी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT