लॉकडाउन बढ़ने पर बॉलीवुड का रिएक्शन, कुछ ने किया समर्थन कुछ ने पूछा ये सवाल!

Tuesday, April 14, 2020 16:37 IST
By Santa Banta News Network
पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 21 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ था जिसके खत्म होने की तारीख आज थी। कयास ये लगाए जा रहे थे कि ये लॉकडाउन इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए आगे बढ़ सकता है और हुआ भी यही। आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस बात का ऐलान किया कि ये लॉकडाउन आगे बढ़ाने का निर्णय लेते हुए इसे 3 मई तक एक्सटेंड कर दिया गया है।

ये निर्णय को लेकर लोग अब अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिनमे बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। जहां रंगोली चंदेल, प्रसून जोशी जैसे सितारों ने मोदी जी के इस फैसले का समर्थन किया है वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फैसले का समर्थन तो किया है मगर साथ ही एक सवाल भी किया है। कमाल खान ने अपने ट्वीट में इस फैसले का स्वागत किया मगर ये भी पूछा कि वो लोग जो गरीब हैं वे इस समय कैसे गुज़ारा करेंगे। देखिये ट्वीट -



वहीं फ़िल्म निर्माता और निर्देशक फराह खान ने भी ट्वीट किया और लिखा ' लॉकडाउन बढ़ाना बेहद जरुरी कदम है लेकिन मैं इंतजार कर रही थी कि सरकार छोटी और मध्यम स्तर की इंडस्ट्रीज, जो नौकरियों प्रदान करती हैं, उन्हें लेकर कोई ऐलान करें. ये कहना आसान है कि कंपनियों को कर्मचारियों को नहीं निकालना चाहिए लेकिन ये कंपनियां अपने आप को कैसे बचाएंगी जब उनके पास ही कमाई के साधन खत्म होते चले जाएंगे'. देखिये -



बता दें कि आज सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम अपने अड्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ये घोषित किया कि ये लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही 20 अप्रैल के बाद जिन इलाकों में कोरोना वायरस के केस आने बन्द हो जाएंगे वहां ढील दी जाएगी और लोगों को काम करने की भी इजाज़त दी जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक भारत में कुल 10000 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमे से 1000 से ज़्यादा ठीक हुए हैं जबकि 300 से ज़्यादा अपनी इआन गंवा चुके हैं।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025