ये निर्णय को लेकर लोग अब अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिनमे बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। जहां रंगोली चंदेल, प्रसून जोशी जैसे सितारों ने मोदी जी के इस फैसले का समर्थन किया है वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फैसले का समर्थन तो किया है मगर साथ ही एक सवाल भी किया है। कमाल खान ने अपने ट्वीट में इस फैसले का स्वागत किया मगर ये भी पूछा कि वो लोग जो गरीब हैं वे इस समय कैसे गुज़ारा करेंगे। देखिये ट्वीट -
PM #Modi ji has increased #Lockdown2 till 3rd May 2020! It's superb! But again Modi ji didn't say that how will these people survive without money, who are struck somewhere in lockdown? These people must be allowed to go to their homes, otherwise many will die without food.
- KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2020
वहीं फ़िल्म निर्माता और निर्देशक फराह खान ने भी ट्वीट किया और लिखा ' लॉकडाउन बढ़ाना बेहद जरुरी कदम है लेकिन मैं इंतजार कर रही थी कि सरकार छोटी और मध्यम स्तर की इंडस्ट्रीज, जो नौकरियों प्रदान करती हैं, उन्हें लेकर कोई ऐलान करें. ये कहना आसान है कि कंपनियों को कर्मचारियों को नहीं निकालना चाहिए लेकिन ये कंपनियां अपने आप को कैसे बचाएंगी जब उनके पास ही कमाई के साधन खत्म होते चले जाएंगे'. देखिये -
All 4 Lockdown extension as impt but I was eagerly waiting 2 hear govt support 2 small & medium industries who support jobs.Sounds good 2 say dont let go of jobs but how can u save othrs when 1 doesnt have means 2hang on like this? @narendramodi pl announce some concrete measure
- Farah Khan (@FarahKhanAli) April 14, 2020
बता दें कि आज सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम अपने अड्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ये घोषित किया कि ये लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही 20 अप्रैल के बाद जिन इलाकों में कोरोना वायरस के केस आने बन्द हो जाएंगे वहां ढील दी जाएगी और लोगों को काम करने की भी इजाज़त दी जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक भारत में कुल 10000 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमे से 1000 से ज़्यादा ठीक हुए हैं जबकि 300 से ज़्यादा अपनी इआन गंवा चुके हैं।