कुछ दिन पहले खबर आई थी की कार्तिक आर्यन हमें जल्द ही एक ताबड़तोड़ एक्शन फिल्म में नज़र आ सकते हैं जो की एक दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक हो सकती है. कार्तिक के फैन्स के लिए अब इस खबर से जुडी एक नयी बात सामने आई है और वो ये है की ये एक्शन फिल्म तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस साल जनवरी में रिलीज़ हुई 'अला वैकुण्ठपुर्रमुलू' का हिंदी रीमेक हो सकती है.
जी हाँ, बता दें की 'अला वैकुण्ठपुर्रमुलू' एक एक्शन - ड्रामा फिल्लम है जिसमे अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य किरदारों में दिखे थे और 100 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 220 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन 'देसी बॉयज़' और 'डिशूम' जैसी फ़िल्में बनाने वाले वरुण धवन के भाई और डेविड धवन के बेटे रोहित धवन कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब कार्तिक आर्यन और रोहित धवन एक साथ काम करेंगे.
फिलहाल कार्तिक की आगामी फिल्म है अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 जिसमे वे तब्बू, किआरा अडवाणी, संजय मिश्रा, गोविन्द नामदेव और राजपाल यादव के साथ नज़र आएँगे. भूल भुलैया 2 हमें 31 जुलाई को देखने को मिलेगी. वहीँ इसके बाद कार्तिक कोलिन डीकून्हा की 'दोस्ताना 2' में जान्हवी कपूर और लक्ष्य लालवानी और अभिषेक बैनर्जी के साथ नज़र आएँगे. दोस्ताना 2 की रिलीज़ डेट का अब तक ऐलान नहीं हुआ है मगर मुमकिन है की कोरोना वायरस के कारण ये फिल्म अगले साल तक आगे बढ़ सकती है.
Thursday, April 16, 2020 15:46 IST