अनुराग सिंह के निर्देशन मैं बनी अक्षय कुमार स्टारर एक्शन फिल्म केसरी सुपरहिट रही थी और इसका एक गाना 'तेरी मिटटी' भी चार्टबस्टर रहा था जिसे काफी सराहा भी गया था. अक्षय कुमार अब मुसीबत की घड़ी में दिन - रात एक करके लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए 'तेरी मिट्टी' का रीप्राइज़ वर्ज़न रिलीज़ करने वाले हैं जो कि इन असली हीरोज़ को डेडिकेटेड होगा. अक्षय ने गाने की एक झलक साझा करते हुए लिखा "किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते है और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे है हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफ़ेद कोट में सैनिको से कम नहीं है. देखिये #TeriMitti - Tribute कल 12.30 pm हमारी तरफ से ख़ास उनके लिए #DirectDilSe ♥️" देखिये -
बता दें की अक्षय इससे पहले भी लोगों की मदद करने के लिए पहले पीएम् केयर्स फण्ड में 25 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने बीएमसी को भी 3 करोड़ रुपये दिए थे. वहीँ भारत में कोरोना वायरस के मामलों पर नज़र डाली जाए तो अब तक इसके कुल 21,393 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 4,258 लोग ठीक हुए हैं और 681 की जान जा चुकी है.