कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण कई बॉलीवुड फ़िल्में मुश्किल में पड़ गयी हैं और कईयों की शूटिंग लटक गयी है. कई फिल्मों की रिलीज़ डेट टल गयी है तो कईयों की शूटिंग के लिए आगे डेट्स मिलना मुश्किल होने वाला है. ऐसे में कई फ़िल्में ऐसी भी हैं जिन्हें मात्र लॉकडाउन लगने से ही करोड़ों रुपये का नुक्सान होने वाला है और इन्ही में शामिल है संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई काठियावाड़ी'.
जी, कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की मुंबई के गोरेगाँव फिल्म सिटी में भंसाली ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए 1960 के दशक को रीक्रिएट करने के लिए एक बड़ा सेट तैयार किया था जिस पर 6 करोड़ रुपये की लागत आई थी. लॉक'डाउन लगने के बाद से ही यहाँ शूटिंग रुकी हुई थी और अब इसकी देख रेख करना मुश्किल हो रहा है. खबर है की इस सेट को मेन्टेन करने से ज्यादा इसे तोड़ कर दोबारा बनाने में कम खर्चा आएगा इसलिए भंसाली ने इसे तोड़ने के आदेश दे दिए हैं.
बता दें की गंगुबाई काठियावाड़ी में अलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही आलिया भट्ट, शांतनु महेश्वरी, विजय राज़ और मोहम्मद समद भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा और फिलहाल इसकी रिलीज़ इस साल 11 सितम्बर के लिए तय है मगर इसका भी कोरोना वायरस के कारण आगे बढना तय है.
Friday, April 24, 2020 16:19 IST