भारत एक साथ है कोरोना वायरस संकट से लड़ने वाले असली हीरोज़ यानी डॉक्टर्स, पुलिस, हेल्थ वर्कर्स, सफाई कर्मचारी और वो सभी लोग जो इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए दिन रात एक करके अपने काम में जुटे हुए हैं उनको एक श्रद्धांजलि है. इस कविता में भारत और भारतीयों की एक जुटता की भावना को सलाम किया गया है और इसका विडियो देख कर आपके दिल में भी यही भावना जाग उठेगी. देखिये -
इस कविता को लिखा है सोनू सूद ने और गाया भी उन्होंने की है. संगीत दिया है एम् वीर ने और विडियो डायरेक्ट किया है विकी मोगे वाला ने. टी सीरीज द्वारा निर्मित ये कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर जगह इसकी सराहना ही हो रही है. बात करें कोरोना वायरस की तो अब तक भारत में इसके कुल 23000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं जिनमे से 4749 ठीक हुए हैं और 718 अपनी जान गंवा चुके हैं.