इस गाने का नाम है वन नेशन वन वॉइस - जयतु जयतु भारतम है जिसे 'इसरा' यानी इंडियन सिंगर्स राईट एसोसिएशन के 211 कलाकारों ने मिल कर गाया है. ये गाना देश में चल रहे मुश्किल हालातों का जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जगाने और लोगों को हार न मानने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाया गया है. लता जी ने गाना साझा करते हुए लिखा "नमस्कार.हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारोंने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है ,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं.जयतु भारतम् ". देखिये विडियो -
लता जी ने ट्वीट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी टैग किया था जिन्होंने गाने का विडियो देखा व सुना और फैन्स की ही तरह उन्हें भी ये गाना बेहद पसंद आया और उन्होंने भी गाने रीट्वीट करते हुए इसकी प्रशंसा में लिखा "यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।". देखिये ट्वीट -
यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है। https://t.co/N6qy4BaCfI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2020
बता दें की इया गाने को 200 से ज्यादा गायकों ने आवाज़ दे कर संवारा है जिनमें आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रहण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर और भी कई बड़े नाम शामिल हैं. इस गाने को लिरिसिस्ट प्रसून जोशी ने लिखा है और इसे 12 भाषाओं में तैयार किया गया है. गाना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और देशभर में सोशल मीडिया पर इस प्रयास के लिए इसरा समेत सभी कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है!