ऐसी और भी कई फ़िल्में निर्माता डिजिटली ही रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं मगर एक प्रोडक्शन हाउस है जिसने अपनी किसी भी फिल्म को सीधा डिजिटल पर रिलीज़ करने से इनकार कर दिया है. बात हो रही है बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स की जिन्होंने ये साफ़ कर दिया है की उनके द्वारा निर्मित एक भी फिल्म डिजिटली नहीं रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यशराज फिल्म्स ने अपनी सभी फिल्मों को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करने का फैसला किया है.
इन फिल्मों की लिस्ट में अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा स्टारर डार्क-कॉमेडी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का नाम सबसे ऊपर है. दिबाकर बैनर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 20 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज़ टाल दी गयी थी. तब से इसे डिजिटली रिलीज़ करने की अफवाहें जारी हैं जिन पर अब यशराज ने खुद ही ब्रेक लगा दी है.
गौरतलब है इसके अलावा यशराज के फिल्म लाइनअप में रणवीर सिंह स्टारर सामाजिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जयेशभाई जोरदार', वरुण शर्मा के निर्देशन में बन रही सैफ अली खान व रानी मुख़र्जी स्टारर 'बंटी और बबली 2', करण मल्होत्रा की एक्शन फिल्म 'शमशेरा' जिसमे रणबीर कपूर दिखेंगे और चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर स्टारर ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा 'पृथ्वीराज' भी शामिल हैं. हालांकि ये चारों फ़िल्में आगे ज़रूर बढेंगी.