अनुष्का शर्मा चाहे आनंद राय की 'ज़ीरो' के बाद करीब डेढ़ साल से किसी भी फिल्म में नज़र न आई हों लेकिन बतौर निर्माता एक्टिव हैं. अनुष्का ने प्रोडक्शन में हिट फिल्म एन एच 10 से कदम रखा था और ये कामयाबी उन्होंने 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फिल्मों से दोहराई. हाल ही में अनुष्का ने अपने पहले डिजिटल प्रोजेक्ट पातळ लोक से ओटीटी एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी दमदार एंट्री की है जिसकी हर तारफ सिर्फ तारीफ हो रही है और अब अनुष्का के अगले ओटीटी प्रोजेक्ट से जुडी खबर भी सामने आ रही है.
जी, रिपोर्ट्स की मानी जाए तो अनुष्का पातळ लोक के बाद अब एक और थ्रिलर सीरीज का निर्माण करने वाली हैं. ये वेब सीरीज एक लेडी डॉन की कहानी होगी जो की दोहरी ज़िंदगी जीती है. पहली एक 47 साल की आम महिला की और दूसरी एक खतरनाक लेडी डॉन की. कहानी सुनने में तो दिलचस्प है ही साथ ही खबर है की इस सीरीज के लिए अनुष्का ने साक्षी तंवर को मुख्य भूमिका में कास्ट भी कर लिया है जो की और भी दिलचस्प है.
ख़बरों की मानेन तो साक्षी का ये कहना है की ये उनके करियर का अब तक का सबसे चैलेंजिंग रोल होगा. अनुष्का इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगी जो हमें नेटफ्लिक्स पर ही अगले साल देखने को मिल सकती है. फ़िल्मी परदे पर अनुष्का ने 'ज़ीरो' के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है हालांकि बीच में उनके ऋतिक रॉशान के साथ सट्टे पे सत्ता रीमेक में काम करने के चर्चे थे मगर बात आगे नहीं बढ़ पायी थी.
Wednesday, May 20, 2020 13:33 IST