2013 में रिलीज़ हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म फुकरे दर्शकों को काफी पसंद आई थी और आज इसे बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फज़ल, मनजोत सिंह, प्रिय आनंद, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी नज़र आये थे और 2017 में रिलीज़ हुआ इसका सीक्वल फुकरे रिटर्न्स और वो फिल्म भी सुपरहिट रही. कुछ फैन्स को इंतज़ार है फुकरे 3 का जिससे जुडी हाल ही में एक खबर आई है.
कुछ दिन पहले सुनने में आया था की फुकरे 3 की कहानी कोरोना वायरस महामारी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आ सकती है मगर फिल्म के निर्देशक म्रिघ्दीप सिंह लाम्बा ने साफ़ कर दिया है की ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ निर्देशक ने कहा "हमने एक बार इस बारे में सोचा था की इसमें ऐसा भी कोई एंगल डाला जाए लेकिन वो ट्विस्ट इसकी कहानी में फिट नहीं बैठता. इसलिए हमने तय किया कि इस एंगल पर कभी एक अलग ही फिल्म बनाएँगे".
बता दें की 2013 में रिलीज़ हुई फुकरे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 16 करोड़ के बजट पर इसने बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ कमाए थे. वहीँ फुकरे रिटर्न्स ने टिकेट काउंटर से 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. ऐसे में इसके सीक्वल के लिए फैन्स में काफी उत्साह है और हो सकता है की अगले साल ये फिल्म हमें देखने को भी मिल जाए.
Monday, May 25, 2020 13:33 IST