लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने से सबसे ज्यादा नुक्सान अक्षय की ही फिल्मों को हुआ है, मार्च में उनकी 'सूर्यवंशी' नहीं रिलीज़ हो पायी और न ही 22 मई को 'लक्ष्मी बम'. सूर्यवंशी का बजट बड़ा होने के कारण उसका डिजिटल पर रिलीज़ होना संभव नहीं लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ लक्ष्मी बम को निर्माताओं ने डिजिटली रिलीज़ करने का फैसला कर लिया है और इसके राइट्स 145 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने अक्षय की इस फिल्म के अधिकार 145 करोड़ में खरीदे हैं और फिल्म का बचा हुआ काम ख़त्म करके निर्माता अब इसे हॉटस्टार पर ही रिलीज़ करेंगे. आम तौर पर बड़ी फिल्मों के डिजिटल अधिकार 60-70 करोड़ में बिकते हैं मगर अक्षय की पछली तीनो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया है और ऐसे में लक्ष्मी बम भी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करती इसलिए निर्मातों को इतनी बड़ी रकम अदा की गयी है.
हालांकि फिल्म को हॉटस्टार पर भी रिलीज़ होने में 2-3 महीने का समय लग सकता है क्यूंकि इसका बचा हुआ काम लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ही पूरा होगा. बता दें की राघव लॉरेन्स के निर्देशन में बनी लक्ष्मी बम में अक्षय के साथ किआरा अडवाणी मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर, अश्विनी कलसेकर और मीर सर्वर भी नज़र आएँगे.