निर्देशक बासु चटर्जी का 90 साल की आयु में निधन

Friday, June 05, 2020 16:19 IST
By Santa Banta News Network
1970 के दशक में आम आदमी की जिंदगी कैसी होती थी, इसके चित्रण को अगर किसी ने सिनेमा के पर्दे पर जीवंत किया है तो उसका श्रेय बासु चटर्जी को जाता है। बासु चटर्जी उन निर्देशकों में से थे जिनकी फिल्मों को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता था। दुखद खबर यह है कि उनका 90 साल की आयु में निधन हो गया, उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी।

बासु चटर्जी का जन्म अजमेर हुआ था। उनकी फिल्में आफिस क्लर्क, ट्रेड यूनियन, संस्कृतटीचर्स, के जीवन पर आधारित होती थी। रजनीगंधा, छोटी सी बात, चितचोर, बातों बातों में, खटटा मीठा उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्में थी। उन्होंने अमोल पालकर के साथ रजनी गंधा, छोटी सी बात, फिल्में बनाई जो लोगों को आज भी बहुत पसंद है।

उनके साथ सभी बडे एक्टर काम करना चाहते थे । जितेंद्र ने उनके साथ प्रियात्मा, राकेश रोशन ने खटटा मीठा, धमेंद्र ने दिल्लगी, तथा अमिताभ बच्चन ने मंजिल में उनके साथ काम किया। उन्होंने 1982 में शौकीन फिल्म बनाई जो की अधेड उम्र के लोगों के जीवन पर आधारित थी, इस काॅमेेडी फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था।

कई फिल्म निर्माताओं की तरह बासु दा भी टेलीविजन मे काम करना पसंद करते थे। उन्होंने 'रजनी' में उपभोक्ताओं के अधिकार के बारें मे बताया। फिल्म 'दर्पण' मैं उन्होंने क्षेत्रीय साहित्य को चित्रित किया एवं उनके द्वारा बनाए गए सीरियल 'व्योमकेश बख्शी' को इस जॉनर के मील के पत्थर के रूप में जाना जाता है। बासु चटर्जी के निधन को बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति माना जा रहा है जिसको कभी भी पूरा नही किया जा सकेगा।
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024
कार्तिक आर्यन पुरुषों के लिए लेकर आए हैं- ज्वेलरी का एक नया और अद्भुत स्टॉक!

भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल चेन में से एक सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने बॉलीवुड के युवा सुपरस्टार कार्तिक आर्यन को अपने पुरुषों के आभूषण रेंज- अहम के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने की घोषणा करते

Tuesday, October 29, 2024
आमिर खान की बहन निखत नए शो 'दीवानियत' में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका!

स्टार प्लस अपने दिलचस्प और एंगेज कंटेंट के लिए जाना जाता है, जो गहरी भावनाओं के जरिए दर्शकों से जुड़ते हैं। चैनल के पास ऐसे शो का एक बेहतरीन सिलेक्शन है, जो न साफ एंटरटेनमेंट करने का लक्ष्य रखते हैं बल्कि खास

Tuesday, October 29, 2024
दिवाली 2024 बॉक्स ऑफिस: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' 'भूल भुलैया 3' से आगे बढ़ी!

जैसे-जैसे दिवाली 2024 नजदीक आ रही है, बॉलीवुड के प्रशंसक दो प्रमुख फ्रैंचाइज़ फिल्मों: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' के बीच बॉक्स ऑफिस पर होने वाली धमाकेदार

Saturday, October 26, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT