इस शॉर्ट फिल्म में अक्षय ने बताया कि हमें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है एवं हम ज़रूरी सावधानी बरत कर जैसे मास्क पहनकर, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करके एवं हाथों को सेनेटाईज़ करके काफी हद तक इस खतरनाक बिमारी से बच सकते है। अक्षय के इस कदम के लिए उनकी जमकर तारीफ़ हो रही है और फैन्स भी सराहना करते नहीं थक रहे हैं. देखिये -
As #IndiaFightsCorona,a short film from me to you about getting back to work but only when ur city/state officials advise you to do so.And don't forget to do it safely!??? India,????? ???? ???????,???? ?????? ?? ???l #SwachhBharatSwasthBharat@narendramodi @PMOIndia @swachhbharat pic.twitter.com/HFJ1OswoOl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 4, 2020
इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की द्वारा किया गया है. बता दें की अक्षय और आर बाल्की इससे पहले भी 'पैडमैन' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में इकटठे काम कर चुके है। अक्षय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के पश्चात हमें ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। हमें अपने व दूसरों के स्वास्थय का ध्यान रखना चाहिए।
अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म गुड न्यूज़ में करीना कपूर, किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ देखा गया था। अक्षय की आगामी फिल्मों की लिस्ट भी काफी लम्बी है जिनमें 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे' एवं 'अतरंगी रे' शामिल है। रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की रिलीज़ कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद होने की वजह से टालनी पड़ी वहीँ राघव लॉरेन्स की 'लक्ष्मी बम' के भी डिजिटलि रिलीज़ हो सकती है.