अमिताभ बच्चन-शूजीत सरकार के नाम आयुष्मान का भावुक नोट

Saturday, June 13, 2020 16:00 IST
By Santa Banta News Network
"जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ के 'नीलम' सिनमा में अमिताभ की 'हम' देखी थी तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया।" आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है और आयुष के इस् नोट में अमिताभ बच्चन-शूजीत सरकार के नाम आयुष्मान का तमाम ऐसी बातें हैं जो इस अमिताभ बच्चन-शूजीत सरकार के नाम आयुष्मान का नोट को खास बनाती हैं। फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं। आयुष्मान, शूजीत और जूही की तिकड़ी लंबे वक्त बाद एक साथ आई है।

. पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर आयुष्मान शुरू से काफी एक्साइटेड थे और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर लिखा है. ये लेटर अमिताभ बच्चन और शूजीत सरकार के नाम है। आयुष्मान ने लिखा, "जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन."।

आयुष्मान ने लिखा, "मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं है, बच्चन तो बस होते हैं। "मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज में हुआ था, और यही वो जगह थी जहां जुम्मा चुम्मा दे दे शूट हुआ था। उस दिन मुझे मैं पहुंच गया हूं वाली फीलिंग आ गई थी। अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होऊंगा."।

उन्होंने लिखा, "गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर 'सह' कलाकार यह हस्ती खड़ी थी। और किरदारों की प्रवृत्ति ऐसी थी कि हमें एक दूसरे को बहुत 'सहना' पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं।

शूजीत को बताया अपना गुरु: इस विस्मयकारी अनुभव के लिए मैं शूजीत दा का धन्यवाद करना चाहुंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया है। शूजीत दा आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं। "सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए."।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025