. पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर आयुष्मान शुरू से काफी एक्साइटेड थे और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर लिखा है. ये लेटर अमिताभ बच्चन और शूजीत सरकार के नाम है। आयुष्मान ने लिखा, "जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन."।
आयुष्मान ने लिखा, "मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं है, बच्चन तो बस होते हैं। "मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज में हुआ था, और यही वो जगह थी जहां जुम्मा चुम्मा दे दे शूट हुआ था। उस दिन मुझे मैं पहुंच गया हूं वाली फीलिंग आ गई थी। अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होऊंगा."।
उन्होंने लिखा, "गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर 'सह' कलाकार यह हस्ती खड़ी थी। और किरदारों की प्रवृत्ति ऐसी थी कि हमें एक दूसरे को बहुत 'सहना' पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं।
शूजीत को बताया अपना गुरु: इस विस्मयकारी अनुभव के लिए मैं शूजीत दा का धन्यवाद करना चाहुंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया है। शूजीत दा आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं। "सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए."।