अब इस खबर पर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है की 'उनकी डेड बॉडी' की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना कानूनी रूप में गलत है और दोबारा ऐसे करने वालो के विरुद्ध करवाई की जाएगी| महाराष्ट्र सरकार के साइबर विभाग ने कहा की सुशांत सिंह राजपूत के शव की ऑनलाइन फोटो शेयर न करें क्यूंकि ऐसा करना गलत है तथा ये करने वालों के विरुद्ध कानूनी करवाई की जा सकती है|
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियाँ और उनके प्रंशसक बहुत निराश हो गए थे| अभी इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, के निधन से बॉलीवुड उबर नहीं पाया था की सुशांत की मौत ने बॉलीवुड में फिर से सदमे की लहर ला दी है|
बताया जा रहा हैं की सुशांत सिंह राजपूत काफी समय से मानसिक परेशानी से गुज़र रहे थे| उनके जाने के बाद अभिनेता अनिल कपूर, करण जोहर, अनुष्का शर्मा और भी कई सितारों ने सभी से डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों का साथ देने की भी अपील की| वही बिपाशा बासु ने कहा की स्कूलों में मेडीटेशन को अनिवार्य विषय बनाना चाहिए ताकि बच्चों को डिप्रशनऔर इससे निपटने के तरीकों से अवगत करवाया जा सके|