फरहान अख्तर ने इस मौके पर भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए किया सोशल मीडिया पर लक्ष्य की रिलीज़ को लेकर एक पोस्ट किया, देखिये -
कन्धों से मिलते हैं कन्धे
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 18, 2020
क़दमों से क़दम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो
दिल दुश्मन के हिलते हैं
16 years of Lakshya... an experience that's much more than a film to me and all who created it. Respect & gratitude to the Indian Army for their inspiration and their support. pic.twitter.com/OcipfKDOVY
यह फिल्म एक नौजवान लड़के करण की कहानी थी, जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चूका है | उसके सभी दोस्त अपना कैरिएर चुन चुके है और अपने - अपने राहो पर चले जाते है, लेकिन करन समझ नहीं पा रहा की वो ज़िन्दगी में क्या करे| एक दिन अचानक करन सेना में जाने की तेयारी कर लेता है और अनजाने में अपनी ज़िन्दगी के सफ़र पर निकल जाता है |
इस फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित थी| फिल्म में ऋतिक लेफ्टीनट करन शेरगिल बनते है| इस फिल्म में प्रीटी जिंटा के किरदार को भी बहुत पसंद किया गया था| उन्होंने इस फिल्म में रिपोर्टर की किरदार निभाया था| इस फिल्म को बेस्ट कोरोग्राफी अवार्ड भी मिला था| इस फिल्म में अमिताभ और ऋतिक की केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया गया था|