के. आर सचिदानंदन मलयालम फिल्मों के जाने माने निर्देशक और लेखक थे| उनकी आयु 48 साल की थी और उनकी मृत्यु दिल का दौर पड़ने से हुई है| मलायालम फिल्मों से जुड़े केआर सचिदानंदन उर्फ सैकी के सहयोगियों ने उनके निधन पर शोक जताया है| यह भी कहा जा रहा है कि सैकी को मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी भी थी| हाल ही में वो दूसरी बार अपना हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने जा रहे थे| जिसके दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया| केआर सचिदानंदन ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन और पटकथा लिखी है|
'चेट्टियार', 'शर्लक टॉम्स', 'ड्राइविंग लाइसेंस' जैसी फिल्मों का वो निर्देशन कर चुके थे| साल 2015 में उन्होंने फिल्म 'अनारकली' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था| साल 2020 में जहां एक तरह कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है| तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक आ रहीं बुरी खबरों ने भी फैंस का निराश कर दिया है|Shattered to lose such a talent. Rest In Peace my friend. #RIP #Sachy pic.twitter.com/VdDSE168xY
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 18, 2020
बॉलीवुड से जहां इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और फिर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया तो वहीं साउथ फिल्मों के स्टार चिरंजीवी सरजा के निधन ने भी फैंस को दुखी कर दिया| अब मलायालम फिल्मों के निर्देशक के.आर सचिदानंदन के निधन की खबर आ गई|