फिल्म 'भोंसले' उन लोगों के जीवन पर प्रकाश डालती है जो उनके घर से दूर मुंबई जैसे शहर में जीवित रहने के लिए काम करने आते है और कई मुश्किलों का सामना करते हैं। ये फिल्म २६ जून को सोनी लिव एप पर रिलीज़ होगी और इसका ट्रेलर मनोज बाजपाई ने इन्स्टाग्राम पर साझा किया| देखिये -
फिल्म 'भोंसले' में दर्शकों को प्रवासियों का दर्द देखने मिलेगा| इसके निर्देशक देवाशीष मखीजा को लगता है कि उनकी फिल्म सही समय पर रिलीज हो रही है। कोरोना महामारी के कारण देश में प्रवासी मजदूरों को लेकर काफी चर्चा हो रही है । मनोज बाजपाई के अलावा फिल्म में संतोष जुवेकर और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह भी दिखेंगे। 2018 बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'भोंसले' की स्क्रीनिंग में तारीफ मिलने के बाद फैन्स की उम्मीद इससे और भी ज्यादा बढ़ गयी है |
फिल्म को मामी फिल्म महोत्सव, 2018 धर्मशाला फिल्म महोत्सव, 2019 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम, बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और सिंगापुर दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सहित फिल्म समारोहों में दिखाया गया है। यह फिल्म 26 जून को सोनी लिव पर डिजिटली रिलीज होगी।