यौर ऑनर रिव्यु: दमदार परफॉरमेंस मगर कहानी बेहद कमज़ोर

Saturday, June 27, 2020 10:46 IST
By Santa Banta News Network
कास्ट: जिमी शेरगिल, वरुण बडोला, मीता वशिष्ठ, पारुल गुलाटी, पुलकित माकोल, यशपाल शर्मा

निर्देशक: ई निवास

रेटिंग: **1/2

सोनी लिव की यौर ऑनर, इसी नाम की इजरायली वेब सीरीज का हिंदी रीमेक है जिसे ईशान त्रिवेदी ने लिखा और ई निवास द्वारा निर्देशित किया गया है।

सीरीज़ की शुरुआत होती है लुधिआना से जहाँ एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार जो एक कुख्यात अपराधी है, मौके पर गंभीर रूप से घायल हो जाता है और कार चालक मौके से भाग जाता है। कार चालक के पिता बिशन सिंह (जिमी शीरगिल) हैं, जो लुधियाना में एक इमानदार जज हैं और शहर में अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।


जैसे ही बिशन को पता चलता है कि इस घातक दुर्घटना के समय उसका बेटा अबीर गाड़ी चला रहा था यह ईमानदार हाईकोर्ट का जज एक पिता का रूप ले लेता है जो अपने बेटे को बचाने के लिए उसके पक्ष में चीजों को मोड़ने की कोशिश करता है। धीरे - धीरे यह घटना एक गैंगवॉर की तरफ बढ़ने लगती है और शहर की पुलिस को हाई अलर्ट पर रख दिया जाता है और इसके बाद जो होता है वो है योर ऑनर की बाकी कहानी|

निर्देशक ई निवास ने डायरेक्शन के डिपार्टमेंट में बढ़िया काम किया है और यह हर दृश्य में नज़र भी आता है | लेकिन परेशान करने वाली बात यह है कि जिमी शेरगिल के अपने बेटे के साथ जो दृश्य हैं वो बेअसर लगते हैं। जिमी का किरदार हर बार अपने बेटे अबीर के साथ असहज दिखता है और लगता है जिसे देख कर लगता है कि वह एक पिता के किरदार में प्रवेश करने की बहुत कोशिश कर रहे हैं मगर सब बेकार। पटकथा में भी सस्पेंस और थ्रिल के तौर पर कुछ ख़ास नहीं है और कुछ समय के बाद ये धीमी और सुस्त हो जाती है।

एक्टिंग फ्रंट पर जिमी शेरगिल का प्रदर्शन बिशन सिंह बेदी के रूप में शानदार है| जिमी दर्षकों को अपने किरदार को सीरियसली लेने पर मजबूर करते हैं और आपको उन्हें देख कर उनसे सहानुभूति भी होती है । पारुल गुलाटी भी पंजाब में अपने भोजपुरी लहजे के साथ अच्छा तड़का लगाती हैं|


जिमी के अलावा मीता वशिष्ठ भी एक छोटे शहर की महिला पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी ज़बरदस्त अदाकारी से दर्शक के मन पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहती हैं |

यशपाल शर्मा, वरुण बडोला, और सुहासिनी मुले का प्रदर्शन भी सराहनीय है हालांकि पुलकित मकोल के पास यहाँ ज्यादा कुछ करने को नहीं है । योर ऑनर का संगीत औसत है जो की और भी बेहतर हो सकता था हालांकि बैकग्राउंड स्कोर ठीक है।

कुल मिलाकर, यौर ऑनर एक औसत कहानी है, जिसमें जिमी शेरगिल और मीता वशिष्ठ और उनके उल्लेखनीय प्रदर्शनों के कारण कुछ मनोरंजक क्षण हैं| लेकिन अंत में, इस वेब सीरीज की कमज़ोर कहानी हर कलाकार की परफॉरमेंस पर पानी फेर देती है। जिमी शेरगिल और नीतू बिष्ट के फैन्स हैं तो इसे एक बार देखा सकते हैं अगर आपके पास करने के लिए कुछ नहीं है तो।
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT