सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ,'' कलर पॉप, टाइम टू शॉप, ट्रैक पैंट ऑर ए सेक्सी क्रॉप, पर्पल लिपस्टिक कैप ऑन द टॉप, हेयर इंसाइड पोस्ट चॉप चॉप ,सारा की शायरी कभी बंद नहीं होगी '' | उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं | देखिये तस्वीर -
सारा को आखरी बार इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार फिल्म 'लव आज कल 2' में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था, इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थी | आने वाले समय में वह, डैविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली न1' में वरुण धवन के साथ अपने चाहने वालों को एंटरटेन करती नजर आने वाली है | सारा के फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं|