हेलमेट के निर्माताओं ने COVID-19 युग में लोगों को मुस्कुराने का वादा किया!

Wednesday, July 08, 2020 12:41 IST
By Santa Banta News Network
करोना वायरस की महामारी के प्रकोप के बाद अच्छी खबरे सुने मानो अरसे ही गए हों, और हमें अब भी सामान्य स्थिति में आने के लिए महीनों लग सकते हैं। इस समय लोग काफी तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं ऐसे में लोगो को तनाव भरे जीवन से छुटकारा पाने के लिए मनोरंजन कि बेहद आवश्यकता है। कॉमेडी के महत्व को ध्यान में रखते हुए फिल्म हेलमेट के निर्माताओं का मानना है कि कोविड़ 19 के इस बुरे समय में लोगो के चहेरे पर एक मुस्कुराहट लाएगी।

फिल्म हेलमेट के मोशन पिक्चर ने लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया था, इंडस्ट्री के लोगों ने और प्रशासकों ने इसकी काफी सराहना भी की थी। जैसे ही फिल्म की लगभग शूटिंग खत्म की गई वैसे ही उनकी टीम ने अपारशक्ति खुराना और प्रनुतन बहाल कि एक ऐसी पिक्चर शेयर कि जिसमें वे इंटीमेट सीन करते हुए नज़र आ रहे थे,तो वहीं दूसरी तस्वीर वे सेम सीन में चेहरे पर वार्निंग मास्क लगाए हुए नज़र आए। इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है और निर्माता इस फिल्म की जल्द ही रिलीज़ के साथ लोगों का मनोरंजन करने का वादा भी कर रहे हैं।

अभिनेता अपारशक्ति खुराना का मानना है कि " सच्चाई तो यह है कि इस महामारी कि वजह से आए हुए संकट से उभरने में हमे अभी भी थोड़ा समय लगेगा। ऐसे में मैं वह सारी चीज़े करता हूं जिससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आ सके , और में खिलखिलाकर हंस सकु। यह फिल्म लोगो में विभिन्न समस्याओं का सामना करने में सहायता करेगी।मैं दर्शकों को सुरक्षित रूप से आश्वस्त कर सकता हूं कि फिल्म हेलमेट बहुत ही मजेदार होगी, और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी, साथ इस तनावपूर्ण समय में लोगो को जागरूक करने का संदेश भी देगी।"

निर्देशक सतनाम रमानी का मानना है कि " फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ महीनों से ब्रेक पर है, जब यह फिर से शुरू होगा तो लोग आराम से बैठ अपनी फेमिली के साथ अच्छा समय बिताने के लिए सिनेमा पर भरोसा करेंगे। हमारी फिल्म लोगो को एंटरटेन करने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।"

सतराम रमानी द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और साथ ही अभिनेता से निर्माता बने डिनो मोरिया द्वारा निर्मित फिल्म हेलमेट एक विचित्र कॉमेडी है जो देश की एक ऐसी हकीकत को दर्शाती है जहां पर लोग निरोध के बारे में बात करने से हिचकिचाते हैं।इस फिल्म में एक्टर् अपारशक्ति खुराना,प्रनुतन बहाल, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा के साथ निर्णायक भूमिका में नज़र आएंगे।
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025