अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के पहले नागरिक राकेश शर्मा से जब भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंडिया गाँधी जी ने ये सवाल किया था की आखिर अंतरिक्ष से कैसा दीखता है हमारा भारत? तो राकेश शर्मा जी ने ये जवाब दिया था की 'सारे जहां से अच्छा'| बीते एक साल से ये फिल्म बनने की चर्चा हो रही है जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं मगर किन्ही कारणों से ये फिल्म आगे बढ़ ही नहीं पा रही थी मगर अब इसे इसका फाइनल हीरो मिल गया है|
सबसे पहले चर्चा थी की फिल्म में आमिर खान नज़र आएँगे, फिर ये फिल्म गई शाहरुख़ खान के हाथों में और उन्होंने भी रिस्क न लेने के चलते कुछ दिन बाद ही फिल्म से अपने हाथ खींच लिए| जिसके बाद रणबीर कपूर और विकी कौशल सहित और भी नाम सामने आये मगर कोई भी नाम फाइनल नही हो पाया| लेकिन, अब आखिर फैन्स के लिए खुशखबरी आ गयी है|
हालिया ख़बरों की मानी जाए तो फरहान अख्तर को फाइनल कर दिया गया है| जी, बॉलीवुड के गलियारों से आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानी जाए तो फरहान अख्तर ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है और इस फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर के महीने से शुरू हो सकती है |
फिलहाल फरहान की आगामी फिल्म है राकेश ओमप्रकाश महरा की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'तूफ़ान' जिसमे वे परेश रावल और मृणाल ठाकुर के साथ नज़र आएँगे| ये फिल्म इस साल 18 सितम्बर को रिलीज़ होनी थी मगर फिलहाल कोरोना वायरस महामारी के कारण इसक तय तारिख पर रिलीज़ होना मुश्किल नज़र आता है|
Sunday, August 02, 2020 11:11 IST