अभी तक मिली खबर के अनुसार सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि "56 गवाहों के बयान दर्ज करने की मुंबई पुलिस की कार्रवाई किसी भी कानून के तहत नहीं की गई है| उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में इस बारे में कोई 'केस' लंबित नहीं है, इसलिए वहां ट्रांसफर का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, इस समय सुप्रीम कोर्ट को सीबीआई और ईडी को इस केस की जांच जारी रखने देना चाहिये|"
रिया के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया है और कहा है कि बिहार सरकार द्वारा दर्ज एफआईआर गैरकानूनी है| बिना अधिकार क्षेत्र के बिहार सरकार ने एफआईआर को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया| इस मामले पर रिया ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर मामले को सीबीआई को सौंपता है तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई नाराज़गी नहीं है|
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा कि मुंबई पुलिस राजनीतिक पार्टियों के दबाव की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है| इस केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने जांच में बिहार पुलिस का थोडा सा भी सहयोग नहीं किया है| बिहार पुलिस ने कानून के दायरे में रहकर अपने क्षेत्राधिकार में रहकर इस मामले की एफआईआर दर्ज की है|
सुशांत सुसाइड केस की जांच कर रही इडी की टीम ने हाल ही में अभिनेता के बॉडीगार्ड को समन भेजा है| इस बॉडीगार्ड ने सुशांत संग कई सालों तक काम किया था, ईडी बॉडीगार्ड से सुशांत सिंह राजपूत के फाइनेंस और उसकी सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी|
कुछ समय पहले सीबीआई ने रिया और उसके परिवार के फोन्स को जब्त कर लिया है| रिया और उनके भाई-पिता, सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी और बहन मीतू सिंह से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है|