साल 2018 में रिलीज़ हुई अमेज़न प्राइम विडियो की वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के सीज़न 2 का फैन्स सीज़न 1 की कामयाबी के बाद से ही इंतज़ार कर रहे हैं | पिछले साल इसके सीज़न 2 का टीज़र आने के बाद से ही फैन्स बेसब्री से इसके ट्रेलर और फिर पूरी की पूरी सीरीज़ देखने के इंतज़ार में हैं जो की अब जल्द ही ख़त्म हो सकता है |
हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से उडती - उडती ये खबर आई है की मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न हमें इस साल सितम्बर के अंत तक देखने को मिल सकती है | इस खबर की आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते की जा सकती है जिसका मतलब है की अब फैन्स को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा | जिसका मतलब है की कालीन भैय्या, मुन्ना भैय्या और गुड्डू पंडित जल्द ही आपके फ़ोन की स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं |
बता दें की करण अंशुमन और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्रिया पिल्गाओंकर, रसिका दुग्गल, कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्वेता त्रिपाठी और भी कई कलाकार नज़र आये थे | 9 एपिसोड की इस सीरीज़ का पहला सीज़न 16 नवम्बर 2018 को अमेज़न प्राइम पर प्रसारित हुआ था |
Friday, August 21, 2020 16:16 IST