Bollywood News


हर इंसान पर नज़र रखते हैं कुणाल केमू, सोशल मीडिया पर कही ये बात

हर इंसान पर नज़र रखते हैं कुणाल केमू, सोशल मीडिया पर कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेता कुनाल खेमू को बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री ने अपना बना कर रखा है| उन्होंने फिल्म "मलंग" और "कलयुग" में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता तो दूसरी तरफ फिल्म "ढोल" से हमें खूब गुद-गुदाया भी| बता दें कि अभिनेता को फिल्मों में काम करने के अलावा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी पसंद है|

बीते बुधवार को कुनाल खेमू ने इन्स्ताग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमे वह सफ़ेद शर्ट और काली पैंट में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं| इस पोस्ट के साथ वह लिखते हैं, "Here is me looking at you.. just like that." देखिये पोस्ट -

View this post on Instagram

Here is me looking at you.. just like that

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on



कुनाल खेमू को आखिरी बार राजेश कृष्णन की कॉमेडी फिल्म "लूटकेस" में रसिका दुगल के साथ देखा गया था| इस फिल्म में कुनाल के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा, और इस फिल्म को 31 जुलाई के दिन डिज़नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था|

End of content

No more pages to load