मीडिया खबरों के अनुसार अब रिया 22 सितंबर तक भायखला जेल में ही रहेगीं| अगर आपको याद हो इससे पहले रिया ने बेल की अर्जी कोर्ट के सामने रखी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था| हाल ही में मिल रही खबरों के अनुसार अब रिया की बेल के लिए उनके वकील हाईकोर्ट के सामने अर्जी पेश कर सकते हैं|
आज जेल में रिया तीसरा दिन था, अगर आपको याद हो जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी| परन्तु कुछ समय बाद रिया को भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था| भायखला जेल में रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले के आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल भी है| अब देखना ये होगा की आने वाले समय में ये ड्रग्स एंगल कोन सा नया मौड़ लेकर आएगा|
एनसीबी की पूछताछ में पता चला है कि रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स के साथ संबंध थे| रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स खरीदने की बात कबूली हा और यह भी माना है कि वह इसका सेवन भी करती थीं| वहीं उनके भाई शोविक ने बताया कि वे रिया के इशारे पर सुशांत के लिए उनके घर पर ही ड्रग्स खरीदा करते थे|